Skip to main content

बचपन, तू बहुत याद आता है|

न ऊँचाइयों का डर था, न पानी से खतरा
न चिंता थी ज़माने की, न किसी बात का बुरा लगना
वो भागते हुए दादी की गोदी में छुप जाना
वो बिना किसी को दिखाए मिट्टी खाना
बचपन, तू बहुत याद आता है by Ankesh Kumar Shrivastava
जब भी याद आते हैं वो दिन, दिल भर सा जाता है
ऐ बचपन, तू बहुत याद आता है
पापा की मार से बचने के लिए इधर उधर भागना
हर समय माँ के हाथ से ही खाना
वो रातों की बेफिक्र नींद
वो दिन भर दोस्तों के साथ खेलना
जब भी याद आते हैं वो दिन, दिल भर सा जाता है
ऐ बचपन, तू बहुत याद आता है
वो चाचा की गोद में कूद के चढ़ना
वो आँख बंद कर भाई बहनों के पीछे भागना
चोट लगे किसी को तो फ़ूक-फ़ूक के ठीक करना
अपने छोटे से बस्ते में पत्थर भरना
जब भी याद आते हैं वो दिन, दिल भर सा जाता है
ऐ बचपन, तू बहुत याद आता है
गर्मी लगने पर माँ की आँचल से पसीना पोछवाना
ठंढ लगने पर नानी की बुनी स्वेटर पहनना
वो लड़की की तलवार बना कर दुश्मनों को मारना
माँ की साड़ी में घुस कर टेंट बनाना
जब भी याद आते हैं वो दिन, दिल भर सा जाता है
ऐ बचपन, तू बहुत याद आता है
बेफिक्र थी वो ज़िन्दगी खुशियों से भरी
न कोई डर था, न थी कोई उलझन
रहते थे खुद में ही मगन
थी अपनी एक अलग से छोटी सी दुनिया
जब भी याद आते हैं वो दिन, दिल भर सा जाता है
ऐ बचपन, तू बहुत याद आता है।

Comments

Popular posts from this blog

The Last Hug...!!

It's all coming back to me The nights, the days Those early morning fights

Hopes

I know you are not here with me But from my heart I can see You will come back in my life and make me free

Search never ends.....!!

I am a lonely road of broken dreams Its a boulevard that I am searching for These stars are all so dull