क्यूँ ख़ुद से लड़ रहा तू क्यूँ ख़ुद से डर रहा तू
क्यूँ ख़ुद से ना कुछ कह सका
क्यूँ ख़ुद से रहता है तू ख़फा
क्या है वो बात जो तुझे है खा रही
किस चीज़ की है याद तुझे सता रही
क्यूँ बैठा है आज ऐसे मायूस तू
क्यूँ ना कुछ है बोलता
क्या राज़ है जिसको है तू समेटे हुए
क्यूँ इस जलती आग को है तू सीने से लपेटे हुए
ये कैसी तन्हाई है छाई तेरे चारो ओर
ये दिल में तेरे कैसी उठ रही है शोर
क्यूँ है ख़ुद को तू बेड़ियों से जकड़े हुए
क्यूँ ना ख़ुद को है करता आज़ाद तू
किसकी राह तक रही है ये तेरी आँखें
किसका है ये तुझको इंतज़ार
क्यूँ दूसरो के अक्स में है खुद को तलाशता तू
क्यूँ अपनी पहचान है खोता जा रहा
क्यूँ तेरे आँखों के कोरे में रह गई नामी
किस चीज़ की जीवन में तेरे रह गई कमी
क्यूँ दूसरों की आहट में खो रही तेरी आवाज़ है
क्यूँ ना बुझ पा रही तेरी ये अजब सी प्यास है
क्यूँ ख़ुद अपनी आँखों में देखता तू तकरार है
क्या है वो जिसकी तुझे आज भी दरकार है
क्यूँ आज ख़ुद से इस कदर जुड़ा है तू
क्यूँ आज ख़ुद से इस कदर ख़फा है तू....!!
क्यूँ ख़ुद से ना कुछ कह सका
क्यूँ ख़ुद से रहता है तू ख़फा
क्या है वो बात जो तुझे है खा रही
किस चीज़ की है याद तुझे सता रही
क्यूँ बैठा है आज ऐसे मायूस तू
क्यूँ ना कुछ है बोलता
क्या राज़ है जिसको है तू समेटे हुए
क्यूँ इस जलती आग को है तू सीने से लपेटे हुए
ये कैसी तन्हाई है छाई तेरे चारो ओर
ये दिल में तेरे कैसी उठ रही है शोर
क्यूँ है ख़ुद को तू बेड़ियों से जकड़े हुए
क्यूँ ना ख़ुद को है करता आज़ाद तू
किसकी राह तक रही है ये तेरी आँखें
किसका है ये तुझको इंतज़ार
क्यूँ दूसरो के अक्स में है खुद को तलाशता तू
क्यूँ अपनी पहचान है खोता जा रहा
क्यूँ तेरे आँखों के कोरे में रह गई नामी
किस चीज़ की जीवन में तेरे रह गई कमी
क्यूँ दूसरों की आहट में खो रही तेरी आवाज़ है
क्यूँ ना बुझ पा रही तेरी ये अजब सी प्यास है
क्यूँ ख़ुद अपनी आँखों में देखता तू तकरार है
क्या है वो जिसकी तुझे आज भी दरकार है
क्यूँ आज ख़ुद से इस कदर जुड़ा है तू
क्यूँ आज ख़ुद से इस कदर ख़फा है तू....!!
Comments
Post a Comment