Skip to main content

अधूरा सपना

फिर मांझी का साथ, मझधार में छूटा है
फिर एक तारा आसमान से टूटा है
यूँ तो कई सपने होते हैं दिल बहलाने को
पर फ़िर एक बार सबसे प्यारा सपना टूटा है
अधूरा-सपना-by-Ankesh-Kumar-Shrivastava
आदतें हैं इस दिल की जो छूटती ही नहीं
कैसे जी पाउँगा उसके बिना, वो कभी पूछती ही नही
शाम की तलाश करता रहा ज़िंदगी भर
अब शाम कुछ यूँ मिली है के रात भी होती नही
टूटते तारों में ढूंढता हू अब अपने निशान
पर अंधेरो ने अब है ऐसा घेरा के तारे भी अब दिखते नही
लगती थी जो बातें दिल को भली
अब उन बातों से मन भी बहलता नही
एक मंज़िल थी जो खो गई, एक आस थी जो सो गई
बढ़ चुका हू अब इतना आगे के आगाज़ के निशान भी दिखते नही
टूट टूट के बिखर रहा हूँ अब रात दिन
पर जो हाथ देता था सहारा, वो भी अब है साथ नही
अकेले बढ़ना है अब इन राहों पे
रहना है अब सबसे होके जुदा
बस मिले इतनी ताक़त के चल सकूँ अकेले
कर दूं अपने आप को तबाह, बस हो न इतनी खता...|

Comments

Popular posts from this blog

Hopes

I know you are not here with me But from my heart I can see You will come back in my life and make me free

Friends, Lover or Nothing

My life was going so simple No worries no tensions Suddenly everything changed

It Goes That Way

The way you look in my eyes Takes my heart away The way you smile in front of me